इंडोनेशिया में श्रीविजया एयरलाइंस का विमान शनिवार को लापता हो गया। इसमें 50 लोग सवार थे। एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान का कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया। श्रीविजया एयर की लापता फ्लाइट का नंबर SJ 182 था। FlightRadar24 के मुताबिक, बोइंग 737-500 क्लास के प्लेन ने जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के चार मिनट बाद ही विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया। उस समय विमान 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था।