Gujarat Rain: बारिश के कारण गुजरात की 177 सड़कें, 3 एनएच और 14 स्टेट हाइवे बंद


-बारिश के कारण जन-जीवन पर व्यापक असर
अहमदाबाद। राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है, वहीं नेशनल और स्टेट हाइवे पर भी आवागमन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण राज्य की 177 सड़कें बंद है, 3 नेशनल हाइवे और 14 स्टेट हाइवे भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ पंचायतों के अधीन 152 सड़कों को भी बंद किया गया है। मंगलवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 248 तहसीलों में बारिश हुई है।
राज्य के कच्छ, छोटा उदेपुर, भरुच में एक-एक हाइवे बंद किया गया है। भरुच में सर्वाधिक 69 सड़कों को आवाजाही के लिए बंद किया गया है। वहीं पंचमहाल में 22, वडोदरा में 20 सड़कों से आवाजाही बंद की गई है। भारी बारिश के कारण राज्य में सोमवार तक 12,444 लोगों को स्थानांतरित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसमें 617 लोगों का बचाव किया गया है। राज्य में बारिश से पैदा हुए हालात के कारण एनडीआरएफ की 5, एसटीआरएफ की 13 टीम को विभिन्न जिलों में स्टैंडबाई रखा गया है। वायु सेना का हेलिकॉप्टर भी स्टैंडबाइ रखा गया है।

Back to top button