कोलकाता।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021में वामदलों के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरने जा रही कांग्रेस ने 130 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की पेशकश की है। सोमवार को हुई पहली बैठक में हालांकि सीटों को लेकर सहमति नहीं बनी है। गौरतलब है कि कांग्रेस पिछले चुनाव में राज्य में 294 में 92 सीटों पर ही लड़ी थी और उसके 44 विधायक जीते थे।
कांग्रेस नेतृत्व ने वामदलों के साथ सीटों के तालमेल का अधिकार राज्य इकाई को सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी समेत चार सदस्यों ने गठबंधन में शामिल पांच वामपंथी दलों के प्रतिनिधियों के साथ पहली औपचारिक बैठक की। चौधरी ने कांग्रेस के पिछले चुनावी नतीजों के आधार पर इस बार 130 सीटों की मांग रखी है। पिछली बार कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ने वाले वामदल 26 सीटों पर सफल हुए थे।