सूरत में एक ही दिन में 2 युवाओं की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप
एक डांस करते तो दूसरा सोडा पीने के बाद गिरा नीचे

सूरत। सूरत सहित प्रदेश में कम उम्र में हार्ट अटैक से युवाओं के मरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। दिल का दौरा पड़ने की आशंका से सूरत में ऐसी दो घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से एक की मौत बेटे के छठवें जन्मदिन की पार्टी में डांस करते समय गिरने से हुई, जबकि एक अन्य युवक की सोडा पीने के बाद गिरने से मौत हो गई। संभव है कि दोनों की मौत हार्ट अटैक से हुई हो, हालांकि मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

पिछले कई दिनों में, युवाओं में दिल के दौरे से होने वाली मौतों की संख्या में खतरनाक वृद्धि हुई है। क्रिकेट खेलते समय, शादी में डांस करते समय, ड्राइविंग करते समय या जिम में एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सूरत में आज खुशी का मौका अचानक मातम में बदल गया। कोसाद गांव में किरण ठाकुर नाम के शख्स की डांस करते हुए मौत हो गई तो पूरे परिवार में मातम छा गया। किरण ठाकुर की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है।

सोडा पीने के बाद अचानक चलते-चलते गिर पड़ा युवक
सूरत के कापोद्रा इलाके में एक और युवक की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। 32 वर्षीय युवक की सोडा पीने से मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। सीसीटीवी में देखने को मिला है कि सोडा पीने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने पर वह पास की एक दुकान की बेंच पर बैठ गया। इसके बाद जब वो चलने लगा चलते-चलते गिर गया। जिसके बाद उसे स्मीमर अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दोनों युवकों की मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है लेकिन मौत की असली वजह रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलेगी।