25 साल पुराने मुकदमे में वारंटी पवन गिरफ्तार

25 साल पुराने मुकदमे में वारंटी पवन गिरफ्तार

मुरादाबाद, 17 मई (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना छजलैट पुलिस ने 25 साल पुराने मामले में गैर हाजिर चल रहे बिजनौर निवासी आरोपित वारंटी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

थाना छजलैट प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि थाना छजलैट में वर्ष 2000 में 11 आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा लिखा गया था। जिसमें निकटवर्ती जनपद बिजनौर के नहटौर का पवन भी आरोपी था। पवन काफी समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। उसकी गिरफ्तारी का वारंट था। जिसके आधार पर उसे शनिवार को नहटौर से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator