रूस में 14 जून से 21वें फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत हो जाएगी। 32 देशों के खिलाड़ी 12 स्टेडियम में टूर्नामेंट जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे। हर बार विश्वकप से पहले मैचों के दौरान इस्तेमाल में लाई जाने वाली बॉल की चर्चाएं तेज हो जाती हैं। विश्वकप बॉल के डिजाइन में समय के साथ-साथ बहुत बदलाव हुआ। 2010 में दक्षिण अफ्रीका में जाबुलानी तो 2014 में ब्राजील में ब्राज़ूका गेंद फुटबॉल विशेषज्ञों के बीच चर्चा में रही। वहीं, इस बार 1970 और 1974 विश्वकप में इस्तेमाल किए गए टेलस्टर बॉल की वापसी हुई है। 32 की जगह 6 पैनल वाला टेलस्टर-18 रूस में ऑफिशियल बॉल होगा।
News By Surat Darpan