
अहमदाबाद । वेजलपुर इलाके में सोनल सिनेमा के पास यशमीन फ्लैट के अंदर स्थित गोल्डन नाम की तीन मंजिला इमारत ढह गई। पहले इन फ्लैटों को जर्जर घोषित किया गया था। ज्यादातर परिवारों ने पहले ही फ्लैट खाली कर दिए थे। इस फ्लैट में एक या दो परिवार ही रहते थे।
मलबे में करीब सात से दस लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना के तत्काल बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की ओर से बचाव अभियान चलाया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक कुल 26 लोगों को रेस्क्यू के द्वारा बचाया गया है।

शाम करीब वेजलपुर में लोगों से खचाखच भरी तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई, जिससे भगदड़ मच गई।
इस संबंध में दमकल टीम ने बताया कि मलबे में 3 लोग फंसे हुए थे जिन्हें अग्निशमन विभाग ने तत्काल रेस्क्यू कर पर बचा लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।फिलहाल जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ है।
जर्जर मकानों को मानसून से पहले दिया जाता है नोटिस : हितेश बारोट
एएमसी स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट वेजलपुर में सोनल सिनेमा के पास तीन मंजिला इमारत गिरने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उस वक्त कहा जा रहा था कि घटना वेजलपुर के मक्कमपुरा की है. इस मकान में 23 परिवार रहते थे। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। साथ ही यह भवन 50 वर्ष से अधिक पुराना है। साथ ही हर बरसात से पहले जर्जर मकानों को नोटिस दिया जाता है।