औरैया, 23 मई (हि. स.)। जनपद के ब्लाक भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करही के मजरा गांव सहाब नगर जैतपुर में स्थित हनुमान मंदिर पर जन संघर्ष मंच के तत्वाधान में छठवां सामूहिक विवाह समारोह में 32 जोड़ों को विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों को कमेटी ने यथा संभव दान दिया। समारोह में आए मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार में जल संरक्षण विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय भाऊ राठौड़ ने कहा कि हमारा समाज आज भी पिछड़ा समाज है, क्योंकि हम लोगों को हर राज्य में बराबर का दर्जा नहीं दिया जा रहा है।
आगे कहा, हर राज्य में हमको बाटा गया है, हम लोगों को बराबर का दर्जा मिलना चाहिए। हमारे समाज के लिए सबसे ज्यादा काम मोदी जी ने किया है। हम योगी आदित्यनाथ जी से बात करेंगे उत्तर प्रदेश में भी महाराष्ट्र जैसा आरक्षण मिलना चाहिए। सदर विधायक गुडिया कठेरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज के लिए बहुत काम किये है, हर गांव में हर घर पानी की सुविधा के लिए पानी की टँकी बनवाई है,जिन लोगों के पास घर नहीं थे झोपड़ी में रहते थे उनको पक्का मकान हमारी सरकार ने दिए है और दे रही है। योगी सरकार में महिलायें सुरक्षित है,अगर कोई अपराधी महिलाओं से छेड़छाड़ करता है तो उनको योगी सरकार की पुलिस उनकी ही भाषा में समझाती है,जिससे कि अपराधी के अंदर डर रहता है। आज महिलाएं रात में बेखोफ होकर किसी भी जगह जा सकती है,क्योंकि उनको पता है कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है,जो अपराधियों के खिलाफ सख्त करवाई करती है। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष सर्वेश कठेरिया,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह नायक,कार्यक्रम आयोजक मंगल सिह नायक,दिनेश नायक,उसरारी प्रधान संत कुमार नायक,राकेश नायक,विष्णु नायक मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार