Gujaratवलसाड़

Gujarat: 35 गावों ने मिल कर दिया नेशनल हाईवे नंबर 48 को चक्का जाम करने का अल्टीमेटम, यह है कारण

वलसाड और खेरगाव सड़क की नवनिर्माण कार्य 1 महीने से बंद

गुजरात। वलसाड और खेरगाव सड़क की नवनिर्माण कार्य 1 महीने से बंद है। जिसके कारण आगामी मानसून में रास्ता के बंद हो जाने की डर की वजह से वलसाड के 35 गांवों के सरपंचों ने मिलकर वलसाड जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि अगर इस काम को 7 दिनों के भीतर शुरू नहीं किया गया तो नेशनल हाईवे नंबर 48 को जाम कर दिया जाएगा जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

वलसाड खेरगाम राज्य राजमार्ग वलसाड से 100 से अधिक गांवों को जोड़ने वाला एक सीधा मार्ग है। इस सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में छात्र, कर्मचारी और व्यवसायियों का आना-जाना होता है। वलसाड खेरगाम राज्य राजमार्ग का पिछले आठ वर्षों से नवीनीकरण नहीं किया गया था। जिसके नवनिर्माण के लिया राज्य सरकार ने करीब 17 करोड़ रुपये आवंटित कर इस सड़क का काम शुरू करवाया है। लेकिन वन विभाग ने बिना फारेस्ट क्लीयरेंस दिए पिछले 1 माह से इस सड़क का काम बंद कर रखा है।

मानसून में लोगों को हो सकती है परेशानी

इसके अलावा ओवाड़ा और पिठा के पास नए पुल बनाने के लिए पुराने छोटे पुलों को तोड़कर खड्डों के माध्यम से अस्थाई डायवर्जन किया गया है। वर्तमान में इन पुलो से होकर वाहनों का आवागमन जारी है। मानसून में अब गिनती के दिन दूर हैं, अगर इस पूल का काम पूरा नहीं हुआ है, तो मानसून के दौरान खड्ड से बहने वाले पानी की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो जाएगी और सड़क पूरी तरह से बंद हो जाएगी। इसलिए मानसून से पहले इस पुल को बनाना और सड़क खुला रखना बहुत जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button