नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन -11 में भारत के कई युवा क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमकर सुर्खियां बटोरी थी। अब आईपीएल के बाद भारत के ये युवा क्रिकेटर भारत से बाहर भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन का जलवा बिखेड़ रखे है। फटाफट क्रिकेट के इस लोकप्रिय आयोजन की समाप्ति के बाद इस समय भारत की जूनियर टीम (इंडिया -ए) इस समय इंग्लैंड में है। जहां रविवार को इंडिया ए टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड -XI से हुआ। लीड्स के मैदान पर इंडिया ए और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड- XI के बीच खेले गए पहले अभ्यास मैच में भारत के युवा क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय जूनियर टीम ने 125 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए अपने सफर का शानदार आगाज किया।
भारत ने की पहले बल्लेबाजी-
आईपीएल-11 में दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में इंग्लैंड गई इंडिया -ए टीम ने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन कामयाबी हासिल की। रविवार को खेले गए इस मैच में इंडिया ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही। लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेलते हुए भारत का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 328 रन बना दिया। भारत की ओर से इस मैच में तीन अर्धशतक लगे।
पृथ्वी, श्रेयस और ईशान की फिफ्टी-
इस मैच में भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इंडिया ए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार मुजाहिरा पेश किया। भारत की ओर से बिहारी बॉय पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली। पृथ्वी ने 61 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से ये रन बनाए। इसके बाद कप्तान अय्यर ने 45 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी करारे शॉट लगाते हुए 46 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इनके अलावा हनुमा विहारी ने (38) और क्रुणाल पांड्या ने (34) रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी का हाल-
329 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 36.5 ओवरों में 203 रन बना कर ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादादेर तक बल्लेबाजी नहीं कर सका। लिहाजा भारतीय टीम ने इस मैच को 125 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। गेंदबाजी में भारत की ओर से दीपक चाहर ने सर्वाधिक तीन बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की। जबकि अक्षर पटेल ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इनके अलावा विजय शंकर, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक बल्लेबाजों को आउट किया।