नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में तालाब या नदी या फिर समंदर में डुबकी लगाने का मजा ही कुछ और है। घर में भी हम इन दिनों लंबे समय तक नहाते रहते हैं। अकसर बच्चों को हमने ऐसा करते अकसर देखा होगा कि जब वे अपने हाथ को पानी से भरे टब या बाल्टी में डाले रहते हैं। अब गौर फरमाने की बात यह है कि पानी में ज्यादा लंबे समय तक रहने पर हमारी उंगलियों की त्वचा क्यों सिकुड़ जाती है?
कभी न कभी हम सभी ने ऐसा होते हुए देखा होगा कि पानी में हमारी उंगलियां सिकुड़ने लगती है। क्या आपने कभी इस बात को जानने की कोशिश की है ऐसा क्यों होता है?
पानी में उंगलियां इस लिए सिकुड़ जाती है क्योंकि इससे पानी के अंदर किसी भी चीज को पकड़ने में आसानी होती है। किसी भी चीज पर हमारी ग्रिप अच्छी बनती है। जैसे ही पर्यावरण में परिवर्तन होता है हमारा शरीर उस अनुसार खुद को ढ़ालने लगता है ताकि हम अच्छे से सर्वाइव कर सकें। यह एक विकासवादी प्रतिक्रिया है जो कि नर्वस सिस्टम के कारण होता है।
इस विषय पर कई शोध भी हो चुके हैं जिससे यह बात साबित हो गई है कि पानी में बहती हुई या डुबी हुई वस्तुओं को हम सूखी उंगलियों की तुलना में सिकुड़न वाली उंगलियों से 12 प्रतिशत तेजी से पकड़ सकते हैं। यानी गीली उंगलियों से हम ज्यादा अच्छे तरीके से गीले वस्तुओं को उठा सकते हैं।
पानी में ज्यादा समय तक रहने से दिमाग से सिंग्नल मिलता है तभी ऐसा होता है। हमारी त्वचा के अंदर मौजूद नसें सिकुड़ने लगती हैं जिसे रक्त का संचालन सही तरीके से नहीं हो पाता है और फलस्वरूप उंगलियां सिकुड़ने लगती हैं।
अगर आपने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो इसे घर पर भी ट्राय कर सकते हैं और बाकी लोगों को भी इस बारे में बता सकते हैं।