बिलासपुर। राजकुमार आर्मो पिता सुखराम आर्मो की पेण्ड्री बायपास से जाते वक्त सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह अपनी वाहन क्र सीजी 10 ए एल 7270 से जा रहा था और जाते वक्त खड़ी हुयी ट्रेलर वाहन क्र आर जे 06 जीसी ०१५८ को हार्डी बाईपास मोड़ पर पीछे से टक्कर मार दिया। घटना सुबह 5 बजे की है जिससे ट्रक चालक राजकुमार आर्मो गंभीर रूप से घायल हो गया। संजीवनी 108 की सहायता से सिम्स अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी। मामले में सिम्स चौकी ने जीरो में मर्ग कायम कर सुचना हिर्री थाने को दे दिया है।
पुलिस को देखकर 10 किलो गांजा व बाइक छोडकऱ भागे तस्कर
थानांतर्गत ग्राम घघरा में सोमवार शाम पुलिस को देखकर तस्कर 10 किलो गांजा व बाइक छोडकऱ भाग गए। पुलिस ने बाइक और गांज जब्त कर लिया है। गौरेला पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सीजी 16 बीएच 3754 पर दो युवक गांजा लेकर पेंड्रा से ग्राम घघरा जा रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों को पकडऩे पहुंची। पीछे से पुलिस वाहन को आता देखकर तस्कर बाइक छोडकऱ भाग गए। पुलिस को बाइक व बोरी में 5-5 किलो के पैकेट में रखा 10 किलो गांजा मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।