
-नवसारी, पोरबंदर, गोधरा, राजपीपला और मोरबी का चयन
-सरकारी नर्सिंग कॉलेज में बी.एससी. नर्सिंग की 500 सीटें बढ़ेंगी
अहमदाबाद- गुजरात के 5 शहरों में 5 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इसमें नवसारी, पोरबंदर, गोधरा, राजपीपला और मोरबी जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज कैम्पस में इन सभी नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इन सभी नर्सिंग कॉलेज में बी.एससी. नर्सिंग की 100 सीटें होंगी। इस तरह राज्य में कुल 500 नए नर्सिंग की सीटें बढ़ जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में देश में नए 157 नर्सिंग स्नातकों की सीटें बढ़ाई गई है।

इसके तहत देश भर में 1570 करोड़ रुपए के खर्च से नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। इसके तहत कुल 15,700 नर्सिंग स्नातकों की संख्या बढ़ेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि गुजरात के 5 शहरों में स्थापित होने वाले इन 5 नर्सिंग कॉलेज के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक कॉलेज के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान राज्य सरकार करेगी।

उन्होंने बताया कि पहली बार केन्द्रीय पुरस्कृत योजना के तहत नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को भी शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि इन नए नर्सिंग कॉलेजों से राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा और इलाज व्यवस्था में मजबूती आएगी। हाल में राज्य की 8 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में बी.एससी. नर्सिंग की पढ़ाई होती है जिसमें 440 सीटें उपलब्ध हैं।