
भरूच जिले के दहेज के मुलेर गांव में समुद्र में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है।मुलेर गांव के गोहिल परिवार के लोग शुक्रवार को बीच पर नहाने गए थे। एक बेटी डूबने लगी तो परिवार के अन्य सदस्य उसे बचाने गए और एक-एक कर सभी लोग डूब गए। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है। जिन्हें अब इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। घटना की सूचना पर वागरा विधायक अरुण सिंह व पुलिस का काफिला अस्पताल पहुंचा।

मृतकों के नाम
योगेशभाई दिलीपभाई गोहिल (उम्र 19)
तुलसीबेन बलवंतभाई (उम्र 20)
जाह्नवी राजेशभाई (ढाई साल)
आर्य
रिंकलेबेन बलवंतभाई (आयु 15)
दो व्यक्तियों को बचाया गया
अंकिताबेन बलवंतभाई गोहिल
किंजल गोहिल
अंकिता ने कहा- मेरे भाई जब डूबने लगे तो हम सबको बचाना था
मुलर के समुद्र में हुई त्रासदी में बाल-बाल बचीं अंकिता ने कहा, ‘हम सभी समुद्र तट पर गए थे।’ जब मेरा भाई डूबने लगा तो हम सब उसे बचाने गए। फिर सब लोगों ने आना बंद कर दिया और हम डर गए। इसलिए हमने अपने माता-पिता को फोन किया और उन्हें सूचित किया। सभी के आने के बाद सभी को बाहर निकाला गया।