71.90 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद : गोबर के उपलों के ढेर के बीच छुपाकर रखा मादक द्रव्य

71.90 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद : गोबर के उपलों के ढेर के बीच छुपाकर रखा मादक द्रव्य

जोधपुर, 20 जून (हि.स.)। ग्रामीण पुलिस की डीएसटी व ओसियां थाना टीम ने ऑपरेशन भौकाल के तहत खेत में छिपाकर रखा 71.90 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। यह मादक पदार्थ खेत में जलाने की लकडिय़ों व गोबर के उपलों के ढेर के बीच छुपाकर रखा हुआ था। वहीं मुल्जिम रात के समय टीले पर चारपाई लगाकर डोडा पोस्ट की रखवाली करता था।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में अवैध मादक पदार्थ रोकथाम अभियान ऑपरेशन भौकाल के तहत जिला विशेष टीम व थाना ओसियां द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। इसमेंं अवैध मादक पदार्थ डोडा तस्कर सोउ की ढाणी, देवराज नगर, खिन्दाकोर निवासी सुरेश पुत्र हड़मानराम के खेत में जलाने की लकडिय़ों व गोबर के उपलों के ढेर के बीच छुपाकर रखे 71.90 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने मुल्जिम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी लाखाराम तथा थाना स्तर पर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी मय टीम का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

administrator