नई दिल्ली। दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में एक ताइक्वांडो खिलाड़ी ने खुदकुशी कर ली है। खिलाड़ी का शव एक धर्मशाला के कमरे से लटकता मिला है। इस खुदकुशी से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं, खिलाड़ी के बाएं हाथ पर एक लड़की का नाम लिखा है, जिसके कारण पुलिस लव अफेयर में उलझ गई है।
यह है पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक, 17 साल के ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष एक उभरता हुआ खिलाड़ी थी। नवंबर 2016 में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हर्ष पदक भी जीत चुका था। वह बुधवार की रात अपने दोस्तों के लिए घर से खाना लेकर आया था। उसके दोस्त शहर के आर्य नगर स्थित धर्मशाला में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। परिजनों के मुताबिक, हर्ष उन्हीं के लिए खाना लेकर घर से आया था। गुरुवार को सुबह देर तक जब कमरा नहीं खुला, तो धर्मशाला में रहने वाले लोगों को शक हुआ। कमरे की ग्रिल से झांक कर देखा गया, तो फंदे से शव लटका मिला।
फेसबुक पर आखिरी बार लिखी थी यह बात
वहीं, खुदकुशी करने से पहले हर्ष ने अपने फेसबुक वॉल पर आखिरी बार लिखा गुड बाय। हालांकि, इस पोस्ट से लोगों को समझ नहीं आई थी कि मामला क्या है? इसके अलावा हर्ष के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसे उसके एक दोस्त का बताया जा रहा है। मोबाइल से लड़की को मैसेज भी किए गए हैं। ऐसे में पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ कर देख रही है। साथ ही उसके हाथ पर दीक्षा भी लिखा हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि फिलहाल किशोर के पिता के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।