Gujarat: सांसद का घर भी सुरक्षित नहीं, अरवली सांसद दीप सिंह राठौड़ के घर से 8. 70 लाख की चोरी
अमेरिका घूमने के लिए गए थे सांसद

गुजरात। साबरकांठा – अरवली सांसद दीपसिंह अमेरिका जा रहे है इस बात की भनक जब चोरों को लगी तो प्रांत के वाघपुर स्थित आवासीय विद्यालय परिसर में सांसद के आवास पर धावा बोलकर 6 किलो चांदी, 7 तोले सोने के जेवरात और 1 लाख की नकदी चोरी कर चोर कुल 8.70 लाख रुपये चुराकर फरार हो गए। तीन दिन बाद गांव में रहने वाला उसका बेटा आवासीय विद्यालय परिसर में आया तो उसने आवास का ताला टूटा हुआ देख तब उसे इस बारे में पता चला। हालांकि कहा गया है कि शिक्षकों को इस मामले में कुछ भी पता नहीं है पुलिस कह रही है कि कुछ दिन पहले जो आंधी आई थी उस वजह से सीसीटीवी सिस्टम खराब हो गया और कैमरे बंद हो गए।

भागपुर में रहने वाले रणजीतसिंह दीपसिंह राठौड़ वाघपुर के एक आवासीय विद्यालय के ट्रस्टी हैं। उनके पिता सांसद दीपसिंह दिनांक 12-04-23 को m अमेरिका के दौरे पर गये। रणजीतसिंह राठौड़ के अनुसार दिनांक 17-04-23 को भागपुर में रखे सामान को लेने आवास में गए और हवन का सामान लेकर वापस आ गए। लेकिन जब 20-04-23 को दोपहर करीब 12 बजे रंजीतसिंह राठौड़ आवासीय विद्यालय आ रहे थे तो उन्होंने अपने पिता के घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया।

जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया है। साथ ही किचन से जुड़ी दो तिजोरियों के ताले तोड़कर 100 चांदी के सिक्के, 10 बिस्कुट, चार गिलास, दो प्लेट, चार कटोरी और दो चम्मच, कुल 6 किलो चांदी की कीमत 4.20 लाख और 7 तोले का सोना रूपये 3.50 लाख और 20 और 500 के नोट मिलकर कुल 100000 कैश चोरी हो गया है, उन्होंने इस बारे में स्कूल के शिक्षकों से पूछा लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। फिलहाल प्रांतीय पुलिस ने 8.70 लाख रुपये मूल्य के सोना, चांदी और नकदी की चोरी का अपराध दर्ज कर जांच की है।