राजगढ़ःगरीब कल्याण के लिए कन्या विवाह योजना है वरदान-राज्यमंत्री पंवार

राजगढ़ःगरीब कल्याण के लिए कन्या विवाह योजना है वरदान-राज्यमंत्री पंवार

राजगढ़,12 मई (हि.स.)। राज्य सरकार गरीब वर्ग के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। आर्थिक तंगी के चलते जो अपनी बेटियों के विवाह धूूमधाम से करने में असमर्थ है, ऐसे परिवारों की चिंता राज्य सरकार कर रही है। यह बात ब्यावरा के ग्राम पीपलहेला स्थित भैंसासुर महाराज धाम पर सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामुहिक विवाह सम्मेलन में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने कही।

पंवार ने आयोजन में सम्मिलित होकर 53 जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा कि पवित्र बंधन में बंधे दम्पत्ति सुखी-आनंदमयी जीवन व्यतीत करें। इस मौके पर श्री पंवार ने कहा कि बेटियों की प्रगति के लिए राज्य सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना, पढ़ाई के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के महिला सशक्तिकरण माॅडल का कई राज्य अनुसरण कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए लोकसभा-विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की है वहीं राज्य सरकार भी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रही है। आज हमारी बेटियां देश का नेतृत्व कर रही है। इस मौके पर भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

administrator