परेशान निजी बस ऑपरेटर ने बुलाई आपात बैठक, कहा खर्च भी नहीं निकल रहा
झांसी, 12 मई (हि.स.)। निजी बस ऑपरेटर और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बीच नोंक-झौंक शुरू हो गई है। निजी बस संचालकों ने आरोप लगाया है कि निगम हमारे पेट पर लात मार रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोले कि बिना परमिट परिवहन निगम किसी भी रुट पर हमारी बसों के आगे अपनी बसें चला रहा है। ऐसे में उन्हें सवारी नहीं मिल पा रही। इसको लेकर आरटीओ से भी शिकायतें की गईं लेकिन कोई लाभ नहीं मिला।
जिला बस ऑपरेटर एसोशिएशन के अध्यक्ष अनूप कुमार यादव की अध्यक्षता में बस स्टैंड स्थित एसोसिएशन के कार्यालय पर निजी बस ऑपरेटर की आपात बैठक बुलाई गई। बस ऑपरेटर्स का आरोप है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें उन्हें भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। विभागीय अधिकारी मीडिया में जानकारी देकर किसी भी रुट पर बिना परमिट बस दौड़ा दे रहे हैं। हमारे पास परमिट होने के बाद भी हम अपना व्यापार नहीं कर पा रहे। इसको लेकर कई बार आरटीओ को भी अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इन रुट पर बिना परमिट बस संचालन का आरोप
निजी बस ऑपरेटर्स का कहना है कि परिवहन निगम के पास दो परमिट हैं लेकिन वह कई बसें चला रहे हैं। उन्होंने रुट की जानकारी देते हुए कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम झांसी से टहरौली, झांसी से टोड़ीफतेहपुर, ककरवई, चिरगांव, कुरैठा, गरौठा व राठ मार्ग पर बसें चला रहा है। इन बस का परमिट भी नहीं है। विभाग की इतनी तानाशाही चल रही है कि इन बसों का कोई टाइम टेबल भी नहीं है। ऐसे में इनके चालक मनमर्जी से बसें चला रहे हैं। जब भी निजी बस निकलती है तो उसके आगे रोडवेज लगाकर सवारी बिठाई जाती हैं। यदि परमिट मांगते हैं तो रोडवेज स्टाफ झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है।
खर्च भी नहीं निकलता
आपात बैठक में पहुंचे बस ऑपरेटर मोहम्मद जावेद, राकेश यादव, अशोक यादव, राघवेंद्र सिंह बुंदेला, प्रदीप गुप्ता, राजू श्रीनाथ, करन छत्रपाल, हाशिम अली, प्रिंस, सुरेश चौबे, राघवेंद्र यादव ने कहा कि लगातार सरकारी बसें हमारी बसों के आगे लगाई जा रही हैं। ऐसे में हमें सवारियां मिलना मुश्किल हो रहा है। स्थिति यह है कि हम लोग बसों के तेल का भी खर्च नहीं निकाल पा रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया