इंदाैर, 13 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच नेशनल हीराे की तरह छाई कर्नल साेफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देकर मंत्री विजय शाह मुश्किल में फंस गए है। अपने संबोधन में वन मंत्री शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। इसका एक वीडियो मंगलवार काे सामने आया है, जो सोमवार का बताया जा रहा है। मामला उजागर हाेते ही सरकार और संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई ताे शाह सफाई देने में जुट गए है। इसकाे लेकर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल मंत्री विजय शाह सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं। ’जिन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही उनकी ऐसी तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने उनके घर भेजा। शाह ने आगे कहा कि आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके। मंत्री के इस बयान पर जहां कई लोग हैरान हैं, वहीं इसे महिला अधिकारी और भारतीय सेना के सम्मान के खिलाफ माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जिस वक्त वे बोल रहे थे उस समय मंच पर पूर्व महिला मंत्री ऊषा ठाकुर भी मौजूद थी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे