बलरामपुर : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए 14 व 15 मई को शिविर आयोजित

बलरामपुर, 13 मई (हि.स.)। जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव ने आज मंगलवार को बताया है कि, जिले के 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाने हेतु फॉर्म भरने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 14 एवं 15 मई को जिला परिवहन कार्यालय, अपेक्षा परिवहन सुविधा केंद्र, रामानुजगंज, जायसवाल परिवहन सुविधा केन्द्र वाड्रफनगर तथा एस.आर. परिवहन केंद्र महुआपारा राजपुर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लाना आवश्यक है। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। दो पहिया वाहन के लिए 366 रुपये, तीन पहिया वाहनों के लिए 428 रुपये, चार पहिया वाहनों के लिए 657 रुपये तथा भारी माल वाहनों के लिए 706 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा परिवहन सुविधा केन्द्र में फॉर्म भरने पर 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

author