सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नैनीताल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नैनीताल के विद्यालयों के शीर्ष अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी।

नैनीताल, 13 मई (हि.स.)। शिक्षा नगरी नैनीताल के प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शिक्षा जगत को गौरवांवित किया है। नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में खुशी राणा ने वाणिज्य वर्ग में 96.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं मानविकी वर्ग में चयनिका दुम्का ने 96 प्रतिशत व माही जैड़ा ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। इनके अतिरिक्त शिवांगी बोरा ने 94.8, जेनब बानो ने 93.2, निवेदिता उप्रेती ने 92.2, ख्याति बिष्ट ने 91.6, आलिया समरीन ने 91.2, प्राची खुल्बे ने 90.6 व गुलराना खातून ने 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।

इसी तरह राधा चिल्ड्रन एकेडमी के दसवीं कक्षा के छात्र देवेश जोशी ने 88.02 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। इस पर विद्यालय की प्रबंधक रिंकू शाह, प्रधानाचार्य प्रकाश प्रसाद व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार की बात करें तो विद्यालय में विज्ञान वर्ग में नोरम अलवर्ट सिंह ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि केशव गोयल व पीयूष सत्याल ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में अमनराज ने 91.4 प्रतिशत, नकुल जोशी ने 90 प्रतिशत और ध्रुव कुमार रस्तोगी ने 88.2 प्रतिशत तथा कला वर्ग में अनुपम प्रताप सिंह 94.6 प्रतिशत, आयुषनाथ गोस्वामी ने 92.2 प्रतिशत व आयुष प्रसाद ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्गों में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्यप्रकाश एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो ओमप्रकाश सिंह नेगी, उपाध्यक्ष अजय अरोड़ा, प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को इस प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

administrator