ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर समर्पित होगी तिरंगा यात्रा : प्रकाश पाल

कानपुर, 13 मई (हि. स.)। ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में क्षेत्र के सभी 17 जिलों में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को कानपुर- बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं मॉनिटरिंग टोली की एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए दी।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा की गई कायराना हरकत, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, उसका करारा जवाब भारतीय सेना ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया। इस साहसिक अभियान में न केवल आतंकियों का सफाया किया गया बल्कि पाकिस्तान के 11 एयरबेस को भी ध्वस्त कर उसे घुटनों पर लाने का कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में पार्टी द्वारा 15, 16 व 17 मई को जिला मुख्यालयों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इन यात्राओं के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया जाएगा और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा। तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिकों, साधु-संतों एवं सामाजिक संगठनों की भी सहभागिता होगी। यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर का प्रतीक चिन्ह (लोगो), सशस्त्र बलों की प्रेरणादायक तस्वीरें एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह यात्रा 18 मई से 23 मई के मध्य विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर भी निकाली जाएगी।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि इस अभियान की देखरेख के लिए क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी एवं पूर्व क्षेत्रीय मंत्री शमोहित सोनकर को दायित्व सौंपा गया है। बैठक में अनीता गुप्ता(क्षेत्रीय उपाध्यक्ष),अरुण पाल,आलोक शुक्ला,वीरेंद्र तिवारी,हर्ष द्विवेदी,सौरभ कमल,जितेंद्र सचान,राम सिंह चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

administrator