तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

गुवाहाटी 13 मई (हि.स.)। गुवाहाटी की गोरचुक पुलिस और एसओजी डब्ल्यूजीपीडी की टीम के संयुक्त अभियान के दौरान साइबर अपराध में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एसओजी डब्ल्यूजीपीडी और गोरचुक पीएस ने संयुक्त अभियान चलाकर एटीएम स्वैपिंग और साइबर अपराध में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। अभियान के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रंजीत बैश्य (बामुनीमैदम), संजय सरकार (बरसापारा) और दीपज्योति बिस्वास (पानीखाइती) के रूप में की गई। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने 20 एटीएम कार्ड, 1 हुंडई वेन्यू (एएस-01एफआर-8123)और 3 मोबाइल हैंडसेट जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator