सूरजपुर : 165 लीटर डीजल के साथ आरोपित गिरफ्तार

सूरजपुर : 165 लीटर डीजल के साथ आरोपित गिरफ्तार

सूरजपुर, 13 मई (हि.स.)। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना व चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में 12 मई को तारा पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम तारा में फारेस्ट डिपो के बगल के एक मकान में मोहम्मद हुसैन ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखकर लापरवाही पूर्वक नापजोख कर रहा है जिससे मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न हो सकता है।

सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और मोहम्मद हुसैन (37 वर्ष) ग्राम तारा निवासी 165 लीटर डीजल को लापरवाहीपूर्वक नापजोख करते मिले। जिससे वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद आज मंगलवार को जेल भेजा गया है। आरोपित के पास से जब्त का 165 लीटर डीजल कीमत 15 हजार 840 रूपये आंकी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

administrator