नमकीन फैक्ट्री में काम करने वाले युवक का शव सामदेई पहाड़ी पर मिला

नमकीन फैक्ट्री में काम करने वाले युवक का शव सामदेई पहाड़ी पर मिला

— पत्नी से विवाद के बाद की थी आखिरी बात

मीरजापुर, 13 मई (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के शेखवा गांव के दक्षिण में स्थित सामदेई पहाड़ी पर सोमवार को मिले अज्ञात शव की पहचान मंगलवार को 39 वर्षीय राजेश चौहान के रूप में हुई है। मृतक राजेश, सोनभद्र जिले के कचरिया खैरपुर रावसटरगंज का रहने वाला था और वाराणसी के पांडेयपुर इलाके में एक नमकीन फैक्ट्री में कार्यरत था।

राजेश 6 मई को फैक्ट्री से निकलने के बाद लापता हो गया था। उसकी पत्नी गीता ने 9 मई को वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से परिवार उसकी तलाश में जुटा था।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी से कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। परिजन ने बताया कि आत्महत्या से पहले राजेश ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी, जिसके बाद उसने कथित रूप से जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया।

मौके से पुलिस को एक टूटा हुआ मोबाइल फोन और जहरीले पदार्थ की एक शीशी बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

अहरौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है और मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड व कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजेश मीरजापुर के इस दुर्गम इलाके में कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा। वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

administrator