बलिया, 13 मई (हि.स.)। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के बच्चों का दबदबा दिखा। मंगलवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम निकलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के बारहवीं के कला वर्ग की प्रियंका मौर्य ने 98.2 प्रतिशत एवम कक्षा दसवीं की अनन्या तिवारी और श्रेया यादव ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
उनके इस परिणाम के साथ ही विद्यालय में निरंतर चौथी बार जिले में शीर्षता प्राप्त की है। इसके साथ ही वाणिज्य वर्ग की प्राची चौरसिया 96.8 के साथ द्वितीय, कला वर्ग की मान्या चतुर्वेदी ने 96.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही कक्षा दसवीं में प्रदीप्ति गुप्ता 97.6 के साथ द्वितीय, समृध्दि सिन्हा ने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कीर्ति वर्मा ने 97 प्रतिशत, तेजस जायसवाल ने 96.6 प्रतिशत के साथ उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किया।
इस परिणाम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों का कक्षा बारहवीं में, पेंटिंग, कथक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शत-प्रतिशत प्रदर्शन है। इसके साथ ही कक्षा दसवीं में विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बच्चों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडे, सचिव अरुण कुमार सिंह, निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह तथा प्रधानचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सभी को उनकी सफलता की बधाई दी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी