उपायुक्त किश्तवाड़ ने 31 हज यात्रियों को किया रवाना

उपायुक्त किश्तवाड़ ने 31 हज यात्रियों को किया रवाना

किश्तवाड़ 13 मई (हि.स.)। उपायुक्त राजेश कुमार शवन ने इस्लामिया फरीदिया एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट किश्तवाड़ से 10 महिलाओं और 21 पुरुषों सहित 31 हज यात्रियों के एक जत्थे को पवित्र तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया।

तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने उन्हें पवित्र हज करने का अवसर मिलने पर बधाई दी। उन्होंने उन्हें सुरक्षित तीर्थयात्रा की शुभकामनाएं दीं और उनसे जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि और इसके लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

बसों से रवाना हुए तीर्थयात्रियों का समूह कल श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेद्दा के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में सवार होगा।

इससे पहले डीसी ने सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने तीर्थयात्रियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेश सिंह, एसीआर इदरीस लोन, ईओ वक्फ बोर्ड फिरदोस भवानी, इमाम साहब जामिया मस्जिद, जिला हज प्रभारी अयाज अहमद, इस्लामिया फरीदिया शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के प्राचार्य मेहमूब काजी, मीडियाकर्मी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

administrator