जम्मू,, 14 मई (हि.स.)। बागवानी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहकारिता एवं चुनाव विभाग के मंत्री जावेद अहमद डार ने बुधवार को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी फल मंडी – सोपोर फल मंडी में ₹117.63 लाख की लागत वाली सड़क मैकेडमाइजेशन परियोजना का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सोपोर विधायक इरशाद रसूल कर, बागवानी निदेशक घ. जीलानी जरगर, एडीसी सोपोर एस.ए. रैना और फल मंडी सोपोर के अध्यक्ष फैयाज़ अहमद मलिक उर्फ काका जी भी मौजूद रहे।
मंत्री जावेद अहमद डार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह परियोजना परिवहन को आसान बनाएगी, मंडी के बुनियादी ढांचे को बेहतर करेगी और फल उद्योग से जुड़े हजारों लोगों को लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने कहा, यह मंडी कश्मीर की बागवानी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यह पहल किसानों, ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मंत्री ने यह भी बताया कि ₹20 करोड़ की एक और विकास परियोजना प्रक्रिया में है, जिसमें मंडी की सुंदरता बढ़ाने और आधुनिक मानकों के अनुरूप सुविधाएं विकसित करने के कार्य शामिल होंगे।
स्थानीय लोगों और फल व्यापारियों ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित थी। एक व्यापारी ने कहा, यह कदम ट्रांसपोर्टरों, मजदूरों, बागवानों और मंडी में काम करने वाले सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता