यमुनानगर: सोशल मीडिया पर सिख समाज के प्रति की अभद्र टिप्पणी

आरोपी ने पुलिस थाने में मांगी माफी

यमुनानगर, 14 मई (हि.स.)। सिख धर्म के गुरुद्वारों व सिख समाज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सिख समाज के लोगों में भारी रोष के चलते पोस्ट डालने वाले आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी। आरोपी द्वारा थाने में सिख समाज से माफी मांगने पर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

बुधवार को अधिक जानकारी देते हुए सिख समाज के जगमीत सिंह ने बताया कि रविंद्र कुमार निवासी आईटीआई, यमुनानगर एक शरारती व्यक्ति है। उसने व्हाट्सएप ग्रुप में हमारे सिख धर्म के गुरुद्वारे व सिख समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी की थी।

जिसको लेकर आज सिख समाज में भारी रोष है। हमने अर्जुन नगर पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस के द्वारा आज आरोपी को थाने में बुलाया गया और जिसके द्वारा सिख समाज के सभी लोगों से माफी मांगने और भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराने के कारण उसे माफ कर दिया गया और भविष्य में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

इस मौके पर आरोपी रविंद्र कुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि जाने अनजाने में मेरे से यह गलती हुई है। मैं भविष्य में सिख धर्म तो क्या किसी भी धर्म के खिलाफ कोई ऐसी अभद्र भाषा या दुर्भावना के चलते कोई ऐसा कार्य नहीं करूंगा जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।

अर्जुन नगर चौकी के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को आज थाने में बुलाया गया था। उसने यहां सिख समाज के सामने अपनी की गई गलती को लेकर सिख संगत से माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया जिसके चलते सिख समाज ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

administrator