सोनीपत, 14 मई (हि.स.)। सोनीपत के गांव ककरोई में खेत में कुत्ते भगाने गए किसान नरेंद्र
पर उसके ही चाचा और परिवारजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल नरेंद्र को पहले सिविल
अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर पीजीआई रोहतक रेफर किया लेकिन
निजी अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों के खिलाफ
केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह खेत में आवारा कुत्ते
भगाने गया था, तभी चाचा सुरेंद्र उर्फ सुंदर, उनके बेटे विपिन और पत्नी मीना वहां पहुंचे।
सुरेंद्र ने फरसे से नरेंद्र के सिर पर वार किया, विपिन ने डंडे से उसके माथे, हाथ
और पैरों पर प्रहार किए, जबकि मीना ने लात-घूंसे मारे। हमले में घायल नरेंद्र जमीन पर गिर गया और शोर मचाया, जिस
पर उसकी मां नरेश देवी मौके पर पहुंचीं। आरोपियों ने उनकी मां से भी मारपीट की और जान
से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। ग्रामीणों और मां की मदद से नरेंद्र को अस्पताल
पहुंचाया गया।
नरेंद्र के अनुसार, आरोपी परिवार से उसकी पहले से रंजिश चल
रही थी और उन्होंने जानबूझकर साजिश के तहत हमला किया। पुलिस के अनुसार, चकित्सक की
रिपोर्ट में नरेंद्र के शरीर पर सात गंभीर चोटें पाई गईं। पीड़ित के लिखित बयान के
आधार पर थाना सदर में बुधवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच सहायक उपनिरीक्षक
संजय को सौंपी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना