महिला आयोग की अध्यक्ष 15 मई को बलरामपुर सर्किट हाऊस में करेंगी विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई

बलरामपुर, 14 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्य प्रियम्वदा सिंह जुदेव द्वारा सर्किट हाऊस के सभाकक्ष में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई 15 मई को दोपहर 11 बजे से किया जाना है।

इस दौरान सुनवाई के लिए सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे। सुनवाई में रखे गये प्रकरणों के संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत चलान, राजीनामा (समझौता) के संबंध में सक्षम अधिकारी के साथ सुनवाई स्थल पर जानकारी सहित उपस्थित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

author