डीजीपी दीपम सेठ ने राज्यपाल से की भेंट

डीजीपी दीपम सेठ ने राज्यपाल से की भेंट
डीजीपी  राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट करते।

-चारधाम यात्रा सुरक्षा और साइबर अपराध नियंत्रण पर हुई विस्तृत चर्चा

देहरादून, 14 मई (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच राज्य के सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस मौके पर डीजीपी की ओर से राज्यपाल को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संचालित चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, तकनीकी निगरानी व पुलिस तैनाती के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही अन्वेषण व अभिसूचना संकलन की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से अपनाए जा रहे तकनीकी नवाचारों पर भी चर्चा हुई।

डीजीपी ने राज्यपाल को साइबर अपराध और साइबर स्पेस में बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए बनाई गई व्यापक कार्ययोजना, विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों और साइबर पेट्रोलिंग के प्रभावी मॉडल की जानकारी भी साझा की गई। इसके अतिरिक्त, पीटीसी नरेंद्रनगर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की दिशा में की जा रही पहल तथा भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

राज्यपाल ने उत्तराखंड पुलिस को इसी प्रकार जनसेवा, सुरक्षा और नवाचार की दिशा में पूर्ण मनोयोग व समर्पण भाव से कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

—–

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

administrator