सिरसा: दिव्यांग युवक की अपहरण के बाद अर्धनग्र कर बनाई वीडियो

सिरसा, 14 मई (हि.स.)। सिरसा में एक दिव्यांग युवक का अपहरण कर मारपीट करने और अर्धनग्न कर वीडियो बनाने का संगीन मामला सामने आया है। घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा में लाया गया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बुधवार को मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पीडि़त युवक अशरफ ने बताया कि वह शहर में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। मंगलवार देर शाम को संजय नामक युवक का उसके पास फोन आया और कहा कि दुकान पर आ जा। वह अपने घर से पैदल-पैदल सैलून पर चला गया। यहां से कुछ युवक उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर एक होटल में ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की।

पीडि़त के अनुसार इसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर देवीलाल पार्क में ले गए, जहां पर चार से पांच युवक आ गए, जिनको वह जानता नहीं। उन सभी ने मिलकर बुरी तरह पीटा। घायल असरफ ने आरोप लगाया कि तीनों हमलावरों ने उसकी अर्धनग्न हालत में वीडियो बनाई। उसके हाथ की अंगुली काटने की कोशिश की गई। वह पैदल बड़ी मुश्किल से अपने घर पर आया और पिता ने उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत के चलते अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

administrator