यूजी सेमेस्टर परीक्षा में 1782 परीक्षार्थी अनुपस्थित, छह नकलची पकड़ी गईं

यूजी सेमेस्टर परीक्षा में 1782 परीक्षार्थी अनुपस्थित, छह नकलची पकड़ी गईं

अयोध्या, 14 मई (हि.स.)। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 83648 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1782 परीक्षार्थी ने परीक्षा छाेड़ दी। प्रथम पाली की परीक्षा में 23187, द्वितीय पाली में 29860 व तृतीय पाली में 30601 में से क्रमश: 401, 588, 793 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल के निर्देश पर सचल दल ने विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के दाैरान छह छात्राओं काे नकल करते पकड़ा है। यह सभी प्रथम पाली की परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते धरी गई हैं। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बुधवार काे बताया कि सचल दल की कार्यवाही में विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया है, जिनमें प्रथम पाली में छह छात्राएं अनुचित साधन के साथ पकड़ी गई। बाकी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

——————–

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

administrator