सोनीपत, 14 मई (हि.स.)। सोनीपत में गोहाना के पुराने बस स्टैंड के पास हुए अजय हत्याकांड
में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी विशाल निवासी ईशापुर
खेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया
गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
घटना 12 मई 2025 को हुई अजय अपनी बीमार बेटी का हाल जानने अस्पताल
आया था। स्कॉर्पियो गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग
की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी।
मौके पर एक आरोपी को पकड़ लिया गया था, जबकि अन्य फरार हो गए।
मृतक अजय के भाई अशोक
की शिकायत के अनुसार, अजय साल 2016 के एक मर्डर केस में आरोपी था और जेल में बंद था।
वह करीब 15 दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश में ही
उसकी हत्या की गई। थाना शहर गोहाना के उप-निरीक्षक जगदीश कुमार के नेतृत्व में
जांच टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस का
दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच को
तेज कर दिया गया है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना