प्रयागराज, 14 मई (हि.स.)। खीरी थाना क्षेत्र के गऊघाट पुल के नीचे बुधवार को एक युवक का शव नदी में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वह घर से मंगलवार को जिम जाने के लिए निकला था। परिवार को आशंका है कि उसके साथ अनहोनी हुई है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र ने बताया कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी निवासी शिवा केसरवानी 18 वर्ष पुत्र पप्पू केसरवानी मंगलवार को घर से जिम जाने के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। बुधवार को उसका शव खीरी थाना क्षेत्र के गऊघाट पुल के नीचे नंदी में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया उसकी मौत की वजह पानी में डूबने से हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। वह घर से जिम जाने के लिए निकला था। लेकिन शाम चार बजे सूचना मिली कि वह जिम नहीं आया है। इसके बाद परिवार के लोग उसकी खोज बीन कर रहे थे। इस दौरान उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। आज सुबह खोजने के क्रम में खबर मिली कि गऊघाट पुल के नीचे एक युवक का शव पाया गया है। जहां परिवार के लोग पहुंचे और उसकी पहचान किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल