तन्त्र मन्त्र में जहरीला पदार्थ खाने से दाे लाेगाें की माैत पर आरोपित तांत्रिक गिरफ्तार

तन्त्र मन्त्र में जहरीला पदार्थ खाने से दाे लाेगाें की माैत पर आरोपित तांत्रिक गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 14 मई (हि.स.)। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने बुधवार को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने तन्त्र मन्त्र के लिए जहरीला पदार्थ देकर आत्महत्या के लिए दो लोगों को उकसाया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी।

थाना मक्खनपुर क्षेत्र के बन्द पडी फारूकी ग्लास फैक्ट्री के सामने बाउन्ड्रवॉले के अंदर खाली जगह पर 9 मई को दो व्यक्तियों के शव पड़े मिले थे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शवों की पहचान रामनाथ व पूरन के रूप में की थी जो आपस में रिश्तेदार थे। शवों के पास दो गिलास, लड्डू व नीबू आदि सामग्री व मोटर साईकिल मिली थी। इस घटना के सम्बन्ध में मृतकों के परिवारीजन राम सिंह पुत्र जंगजीत सिंह निवासी नगला गोकुल थाना एका ने थाने पर तहरीर दी थी। जिसमें कमरुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी अजमेरी गेट आकाश वाणी रोड थाना रामगढ़ पर रामनाथ व पूरन को तन्त्र मन्त्र व जहरीला पदार्थ देकर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

थाना मक्खनपुर प्रभारी अनिल कुमार सिंह बुधवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर वाँछित अभियुक्त कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

administrator