झज्जर : अवैध रूप से गर्भपात की दवा भेजता दुकानदार गिरफ्तार

झज्जर : अवैध रूप से गर्भपात की दवा भेजता दुकानदार गिरफ्तार

झज्जर, 14 मई (हि.स.)। जिले के गांव छुछकवास स्थित अपनी केमिस्ट शॉप में गर्भपात की दवा भेजते दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुकान को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्द कर लिया है।

सिविल सर्जन झज्जर को गुप्त सूचना मिली थी कि छुछकवास गांव में निर्मला मेडिकल हाल संचालक अवैध रूप से गर्भपात करने वाली दवाई बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए 13 मई को एक टीम गठित की गई। इस टीम में डॉ.उरेंद्र सिंह, डॉ. संदीप कुमार और ड्रग कंट्रोल अधिकारी प्रतिभा को शामिल किया गया। टीम ने मेडिकल हाल पर एक मिथ्या ग्राहक को दो हजार रुपये देकर एमटीपी किट लेने के लिए भेजा। मेडिकल हाल संचालक प्रदीप ने 1600 रुपये लेकर बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के ही गर्भपात की दवा दे दी। दवाई मिलते ही मिथ्या ग्राहक ने पास खड़ी टीम को इशारा किया। फिर टीम ने मेडिकल हाल संचालक प्रदीप से दो हजार रुपये रिकवर किए ओर पूछताछ की। जिससे सामने आया कि प्रदीप के पास इस दवाई का कोई बिल नहीं है और नीरज नाम का कोई व्यक्ति इस दवाई को अवैध रूप से सप्लाई करता है। टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही निर्मला मेडिकल हाल को सील कर दिया, प्रदीप को मौके से ही मौत पुलिस के हवाले कर दिया व एमटीपी और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।

झज्जर की सिविल सर्जन डॉ.जयमाला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ आम जन जागरूक रहें और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिले में अवैध रूप से गर्भपात की दवा देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने छुछकवास गांव में अवैध रूप से गर्भपात की दवा देने वाले केमिस्ट पर कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम को बधाई दी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

administrator