प्रयागराज: ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर समेत दो की मौत

प्रयागराज: ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर समेत दो की मौत

प्रयागराज, 14 मई (हि.स.)। औद्योगिक थाना क्षेत्र में बजहा यादव नगर गांव के समीप बुधवार को एक मजदूर का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। जबकि मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शवाें कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के बजहा यादव नगर निवासी सूरज 28 वर्ष पुत्र गामा भारतिया मजदूरी करके तीन बच्चों समेत पूरे परिवार का भरण—पोषण करता था। मंगलवार की रात वह किसी के घर में काम करने गया जहां काफी देर तक काम करने के बाद वापस पैदल लौटा था और घर के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय राजधानी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार की सुबह परिवार के लोग पहुंचे तो उसका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

इसी तरह अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि मऊआइमा थाने को बुधवार को सूचना मिली कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के चकश्याम उर्फ पूरे हिंसा गांव निवासी राधेश्याम 62 वर्ष पुत्र राजाराम लोकापुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

administrator