ओवरब्रिज के पास पुलिस ने गो-तस्करों को पकड़ा, आठ गोवंशों को किया मुक्त

ओवरब्रिज के पास पुलिस ने गो-तस्करों को पकड़ा, आठ गोवंशों को किया मुक्त

मीरजापुर, 14 मई (हि.स.)। जिले में पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लालगंज पुलिस ने राजापुर ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर

गाेवंशाें के साथ दाे तस्कराें काे गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में लहंगपुर चौकी पुलिस ने राजापुर हाईवे पर घेराबंदी करते हुए चंदौली जिले के

अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवसा निवासी अजीम व मोहम्मद उस्मान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित पिकअप वाहन में आठ गोवंशों को क्रूरता से बांधकर वध के लिए ले जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————-

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

administrator