जबलपुरः हाई वेल्यू क्रॉप एवं औषधीय फसलों की खेती की ओर बढ़ रहा कृषकों का रुझान

जबलपुरः हाई वेल्यू क्रॉप एवं औषधीय फसलों की खेती की ओर बढ़ रहा कृषकों का रुझान

जबलपुर, 14 मई (हि.स.)। जिले के किसान पारंपरिक फसलों के स्थान पर फसल विविधीकरण को अपनाने लगातार आगे आ रहे हैं। गेंहू, चना, धान एवं अरहर की फसलों की जगह अब किसान हाई वेल्यु क्रॉप एवं औषधीय फसलों की खेती कर बेहतर उत्पादन और अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। इन किसानों में शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नटवारा के किसान शेख रुस्तम, ग्राम सुनाचर के किसान यशपाल लोधी एवं ग्राम बेलखेड़ा के किसान विनय बादल भी शामिल हैं। जिले के कृषि अधिकारियों ने इन किसानों द्वारा ली जा रही हाई वेल्यु क्रॉप की खेती का अवलोकन किया। कृषि अधिकारियों में उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, कृषि विस्तार अधिकारी सुषमा कुलेश एवं गौतम यादव शामिल थे।

कृषि उप संचालक डॉ निगम ने बुधवार को बताया शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम नटवारा के किसान शेख रुस्तम ने फसल विविधीकरण का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। एक ओर जहाँ उन्होंने अपने भू-क्षेत्र में स्वीट कॉर्न, मूंग एवं उड़द की फसल ली है। वहीं, दूसरी ओर वे अंतरवर्तीय फसल लौकी एवं धनिया की खेती कर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं। किसान यशपाल लोधी भी अपने खेत में पारंपरिक फसलों के स्थान पर हाई वेल्यु क्रॉप को अपना रहे हैं। यशपाल ने पिछले वर्ष जून माह में 9 एकड़ भू-क्षेत्र में बैंगन की ग्राफ्टेड किस्म की फसल बीएनआर-212 का पौधारोपण किया था। उन्होंने प्रत्येक पौधे से 20 किलोग्राम बैंगन का उत्पादन प्राप्त किया था। वर्तमान में यशपाल ने बैंगन के पौधों की छटाई कर दी है और अब फसलों में दोबारा बड़ी संख्या में फूल आने लगे हैं।

डॉ निगम के मुताबिक किसान विनय बादल ने पिछले साल से सब्जी एवं फल की खेती की शुरुआत की है। विनय ने ढाई एकड़ क्षेत्र में शिमला मिर्च, पाँच-पांच एकड़ में टमाटर एवं हरी मिर्च तथा तीन-तीन एकड़ में तरबूज एवं खरबूज की फसल लगाई है। किसान विनय बादल ने खेत निरीक्षण करने पहुँचे कृषि अधिकारियों को बताया कि सब्जियों की फसल में पहले साल शुरुआती खेत की तैयारियों में ड्रिप, तार एवं बांस आदि सामग्री के लिए बहुत अधिक लागत लगती है, लेकिन बाजार पर मिर्च एवं खरबूज के अच्छे रेट प्राप्त होने से फायदा भी मिलता है। विनय ने बताया कि आने वाले वर्ष में वे शिमला मिर्च एवं मिर्च ज्यादा क्षेत्र में लगाएंगे। विनय ने किसानों को सीमित क्षेत्र मिर्च की फसल लेकर से हाई वेल्यु क्रॉप की शुरुआत करने का सुझाव भी दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर