हमीरपुर 14 मई (हि.स.)। मौदहा कस्बे के मराठीपुरा मोहल्ले में रहने वाले एक संविदा कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मराठीपुरा मोहल्ले में रहने वाले पंकज उर्फ रोहित (35) महोबा जिले में बिजली विभाग में संविदा पर काम करते थे। मंगलवार रात उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि पत्नी से झगड़े के चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी कारण पंकज ने फांसी लगाकर जान दे दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा