कानपुर, 14 मई (हि.स.)। कानपुर में बुधवार को कलक्टरगंज मंडी मे भीषण अग्निकांड से पीड़ित व प्रभावित व्यापारियों को मुवावजा दिलाने इस अग्निकांड की जाँच किये जाने, शार्ट सर्किट से आग लगने को रोकने के लिए केस्को द्वारा जागरूक करने,फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को कोपरगंज मे चाचा नेहरू अस्पताल मे खड़ा करने व कलक्टरगंज ग़ल्ला मंडी मे पक्का निर्माण करने की मांग को लेकर पीड़ित व्यापारियों के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मुलाक़ात की व ज्ञापन सौपा
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार