अवंतीपोरा के त्राल में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

अवंतीपोरा के त्राल में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

अवंतीपोरा, 15 मई (हि.स.)। अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादर लोरगाम में गुरुवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

एक अधिकारी ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी ही नही हों पाई है। फिलहाल क्षेत्र में अभियान जारी है।

गौरतलब है कि मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर शाहिद कुट्टे सहित तीन आतंकवादी मार गिराए थे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह