राजौरी में हेड कांस्टेबल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

जम्मू,, 15 मई (हि.स.)। राजौरी जिले के पंजा चौक क्षेत्र के पास गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल का शव सिमरन होटल के गेट के सामने मिला। मृतक की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कानूनी औपचारिकताओं के लिए राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

इस बीच, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

administrator