नारनौल, 15 मई (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग की एम. फार्म की छात्रा अमानत ने राष्ट्रीय संगोष्ठी नेक्स्ट-जनरेशन मेडिसिन एंड आईपी स्ट्रैटेजी में पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने गुरुवार को अमानत को बधाई देते हुए उनके शोध कार्य में उनकी सुपरवाइजर डॉ. मनीषा पांडेय, सह-प्रेक्षक डॉ. मुलाका मारुति और डॉ. तरुण कुमार के प्रयासों की भी सराहना की।
डॉ. मनीषा पांडेय ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद, के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय द्वारा आईपीआर, लीगल एंड एथिकल मैटर सेल और केईआईसी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस उपलब्धि के अंतर्गत अमानत को निःशुल्क पेटेंट ड्राफिंटग और फाइलिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
यहां बता दें कि अमानत की पोस्टर प्रस्तुति एच-7 यौगिक की फेफड़ों के कैंसर के इलाज में संभावित एंटी-कैंसर क्रिया पर आधारित थी। इस प्रस्तुति को विशेषज्ञों ने प्रभावशाली और नवाचारी बताया गया। अमानत की यह उपलब्धि हकेवि में नवाचार और अनुसंधान की सशक्त संस्कृति को दर्शाती है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला