जींद, 15 मई (हि.स.)। पेयजल के अवैध कनैक्शनों पर शिकंजा कसने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की संयुक्त टीम ने हनुमान नगर व गुप्ता कालोनी में अभियान चलाया व 20 लोगों को नोटिस थमाये। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार रणधीर मताना की अध्यक्षता में चलाए गए इस अभियान में खंड समन्वयक दिनेश मलिक, कुशल शर्मा, सोमलता सैनी, सुरेंद्र दुग्गल, बिल ब्रांच से विनोद कुमार, कपिल कुमार, राजमल तरसेम, प्रदीप, कपिल, राजू, संतोष व नवनीत कुमार उपस्थित रहे।
गुरूवार को रणधीर मताना ने कहा कि कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी भानुप्रकाश शर्मा व उपमंडल अभियंता कर्मवीर सिंह की अगुवाई में पेयजल के अवैध कनैक्शन काटने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आज पहले गुप्ता कालोनी व बाद में हनुमान नगर में घर-घर जाकर पेयजल के कनैक्शन चैक किए गए। इस दौरान जो पेयजल उपभोक्ता कनैक्शन से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा पाया उसके द्वारा कनैक्शन को कभी वैध नहीं करवाया गया या उनके नलों पर टेप नहीं पाई गयी।
ऐसे लगभग दो दर्जन उपभोक्ताओं को नोटिस देकर 15 दिन में नोटिस से संबंधित कार्य को पूर्ण करवाने के लिए कहा गया है। अगर उपभोक्ता 15 दिन में अपने पेयजल कनैक्शन को वैध नही करवाता या अनुचित कार्य के लिए किये गये अवैध कनैक्शन को बंद नही करता है तो विभाग द्वारा उसका कनैक्शन काट दिया जाएगा व जुर्माना भी किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि वे समय रहते अपने कनैक्शन को वैध करवा ले और जो कनैक्शन वैध है लेकिन टेप नही है ऐसे कनैक्शन पर जल्दी से जल्दी टेप लगवाई जाए ताकि सभी घरों तक पानी पहुंच सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा