जौनपुर,15 मई (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कई पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। यह सुविधा बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएससी कृषि अष्टम सेमेस्टर और एमएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को दी गई है। इसके अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षा के छात्र भी इसका लाभ ले सकते हैं।
छात्र अब 16 मई तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म का सत्यापन भी इसी तिथि तक कराया जा सकता है। परीक्षा शुल्क 17 मई तक जमा किया जा सकेगा। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है।
इस सम्बन्ध में गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने पहले ही परीक्षा फॉर्म भर दिया है, वे बिना विलंब शुल्क के फॉर्म सत्यापित करा सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से छात्रों को मेरिट के आधार पर उचित महाविद्यालय में प्रवेश मिल सकेगा। साथ ही किसी भी तरह के भ्रम या अनुचित दबाव से बचा जा सकेगा।——————————
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव