गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 1.5 करोड़ का गांजा जब्त

गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 1.5 करोड़ का गांजा जब्त

उदालगुड़ी (असम), 15 मई (हि.स.)। माजबाट पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने माजबाट थाना क्षेत्र के सेगुन पलांग इलाके से 311.46 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

इस ऑपरेशन में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और गांजा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator